14 अगस्त 2022. देश के दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल, राकेश झुनझुनवाला इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें करीब से जानने वाले, RaRe एंटरप्राइजेज के CEO उत्पल शेठ और BSE के सदस्य रमेश दमानी साझा कर रहे हैं वो किस्से जो राकेश झुनझुनवाला को एक महान निवेशक बनाते हैं.